प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को मिला बेस्ट गवर्नमेंट टैक्निकल यूनिवर्सिटी अवार्ड-2021




नवीन चौहान.
उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में आयोजित चार दिवसीय द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव-2021 के समापन कार्यक्रम में देश के हिमालयी राज्य क्षेत्रों में स्थापित प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में से एक वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को वर्ष 2021 के ‘‘बेस्ट गवर्नमेंट टैक्निकल यूनिवर्सिटी’’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर कुलसचिव आरपी गुप्ता ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी ने कहा कि हिमालयन मीट जैसे आयोजित होने वाले बौद्धिक कार्यक्रमों की प्रासंगिकता तभी है जब इनसे निकलने वाले निष्कर्षों को ईमानदारी से लागू किया जाए।

वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव आर.पी.गुप्ता ने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी विश्वविद्यालय निरन्तर अपनी अहम भूमिका निभाये जाने हेतु अग्रेत्तर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मा. मुख्यमंत्री जी के ‘‘आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” के विजन को आगे बढ़ाने में भी अपनी उत्तरोत्तर भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कुशल एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता के धनी कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी जी के मार्गदर्शन में ही विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में आर्मी डिजाइन ब्यूरो एवं आर्टपार्क के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये, जिससे आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस एवं रोबोटिक्स क्षेत्र में विश्वविद्यालय उनके साथ मिलकर कार्य करेगा।

अतिशीघ्र ही विश्वविद्यालय, डिफेंस केन्द्रित इन्क्यूबेटर सेन्टर स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के परिणामस्वरूप ही 13 हिमालयी राज्यों के प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में से एक वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को वर्ष 2021 का ‘‘बेस्ट टैक्निकल युनिवर्सिटी’’ अवार्ड प्राप्त हुआ है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *