न्यूज 127.
जिला कारागार हरिद्वार से दो बन्दियों के फरार होने के मामले में प्रभारी अधीक्षक समेत 6 जेल कर्मियों को निलंबित किया गया है। निलंबित होने वालों में प्यारे लाल आर्य प्रभारी अधीक्षक, कुवंर पाल सिंह, उप कारापाल सर्किल जेलर, प्रेमशंकर यादव हेड वार्डर, विजय पाल सिंह, हेड वार्डर-प्रभारी गिर्दा हेड, ओमपाल सिंह बंदीरक्षक-प्रभारी निर्माण स्थल और नीलेश कुमार हेड वार्डर-प्रभारी गेटकीपर को उनकी ड्यूटी के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं उदासीनता के लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित किया गया है। पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए डीआईजी कारागार को निर्देशित किया गया है। विस्तृत जांच में पाये गये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी अधीक्षक समेत 6 जेल कर्मी निलंबित


