तोहफा: आज से मेरठ साउथ से चलेगी रेपिड ट्रेन




Listen to this article

न्यूज 127.
रक्षाबंधन से पहले सरकार ने मेरठ वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। अभी तक मोदीनगर तक चल रही रेपिड हाई स्पीड ट्रेन अब मेरठ साउथ से शुरू हो जाएगी। रविवार से यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

आज से नमो भारत रेपिड ट्रेन में मेरठवासी सफर कर सकेंगे। दोपहर 2 बजे से मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक शुरू होगी नमो भारत ट्रेन। इस ट्रेन के शुरू होने से लोगो के लिए अब दिल्ली का सफर होगा और आसान। मेरठ साउथ RRTS स्टेशन आज दोपहर 2 बजे खुल जायेगा। सोमवार से ट्रेन सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी।