न्यूज 127.
जान से मारने की नीयत से हमला कर फरार हुए आरोपियों को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना आईटीआई पुलिस ने इस घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रेटा कार और दो डंपर बरामद किये हैं।
पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को वे0 सतीश कुमार पुत्र एम0 बैकटेशन निवासी नं0- 1 पून्नी अमम्न कोरिल एसटी निमलीचेरी तिरूबल्लूर चेन्नई, हाल निवासी फ्लैट नंबर 130 काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया था कि कैलाश रिबर बैड मिनरल्स कम्पनी (LLP) रायल्टी चैकिंग के दौरान दिनांक 16.08.2024 की रात्रि को 09:00 बजे उनकी फ्लाइंग टीम पर उस वक्त जानलेवा हमला किया गया जब वह वाहनों की रॉयल्टी चैक कर रहे थे। आरोप था कि अज्ञात 15—20 लोगों ने उन पर हमला किया, इनमें वाहनों के मालिक और चालक भी शामिल थे। फ्लाइंग टीम पर हमलावरों ने अपने वाहन भी चढ़ाने का प्रयास किया था, किसी तरह टीम ने अपनी जान बचायी थी।
तहरीर के आधार पर थाना आईटीआई में मुकदमा एफआईआर नं0- 255-2024 धारा 191(2), 191(3), 115, 127(2), 131, 352, 351(2), 109 बीएनएस व धारा 4-21 खान एंव खनिज अधिनियम 1957 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। इनके नाम मोहम्मद आशिक पुत्र अमीर हुसैन उम्र 26 वर्ष, अतीक पुत्र अफसर अली उम्र 26 वर्ष, अशरफ पुत्र असलम अली उम्र 38 वर्ष निवासीगण ग्राम परमानंदपुर थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर बताए गए। इनके कब्जे से घटना में सम्मिलित क्रेटा कार और दो डंपर बरामद किये गए। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। घटना में सम्मिलित अन्य अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश जारी है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।