न्यूज 127.
हरिद्वार की श्यामपुर रेंज में रविवार की देर रात एक हाथी की हाईवोल्ट करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर श्यामपुर थाना प्रभारी और वन विभाग के रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर की।
जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के सज्जनपुर पीली गांव में एक नर हाथी के 440 बोल्ट का करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा वन विभाग के श्यामपुर रेंजर पंकज ध्यानी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई शुरू की। रेंजर पंकज ध्यानी ने बताया कि सुबह चिकित्सकों की टीम मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम करेगी। उन्होंने बताया कि कुछ देर पहले ही वन विभाग की टीम यहां से गश्त करके गई थी। उन्होंने बताया कि हाईटेंशन लाइन यहां जंगल में पेड़ के पास से होकर गुजर रही है। हाथी ने पेड़ से पत्तर तोड़ने का प्रयास किया होगा और वह करंट की चपेट में आ गया होगा। फिलहाल शव के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।