न्यूज 127.
उत्तराखंड के रूड़की शहर से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है। यहां एक युवक ने अपने ही पड़ोस की नौ साल की बच्ची को हवस का शिकार बना लिया। बच्ची ने अपने घर जाकर परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस के मुताबिक युवक ने शाम के समय पड़ोस में रहने वाली एक नौ साल की बच्ची को घर के अंदर दूध देने के बहाने बुला लिया। इसके बाद आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने युवक की तलाश की लेकिन वह घर से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया है।