न्यूज 127.
26 सितंबर को चंडीगढ़ से अल्मोड़ा आने के लिए निकली गीता देवी अपने गांव अल्मोड़ा नहीं पहुंची। इनके साथ आठ साल का बच्चा भी है। स्वजन तलाश में जुटे हुए हैं। वह अपने भतीजे के नामकरण के लिए गांव आ रही थी।
अल्मोड़ा न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी गई। स्वजन के अनुसार ज्योतिषिया गणना में उनके हरिद्वार सहारनपुर रोड पर होने का अनुमान है। इनके बारे में कोई जानकारी हो तो इस नंबर 8938802836 पर संपर्क करें। गीता देवी, पत्नी हरीश सिंह कैड़ा निवासी अल्मोड़ा, बिनता, उत्तराखंड।