न्यूज 127.
देर रात गीता कालोनी इलाके में रानी गार्डन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। आग लगने पर झुग्गियों में रह रहे लोगों में चीखपुकार मच गई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
जानकारी के शाहदरा की गीता कालोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। आग की इस घटना में किसी की जान को नुकसान की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। देर रात लगी आग पर काबू पाने के लिए सुबह तक दमकल विभाग की टीम जुटी रही।