न्यूज 127.
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर हंगामा हो गया है। कांग्रेस सांसद की सीट से नोटों की गड्डियां मिली हैं। इनका पता उस वकत चला जब गुरूवार को कार्यवाही के बाद सदन की जांच की जा रही थी। इस मामले की अब जांच की मांग की जा रही है। भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सामान्य नहीं है और ये सदन की गरिमा पर चोट है। सभापति ने घटना की जांच कराने की बात कही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोटों की गड्डियां सीट नंबर 222 पर मिली हैं, जो फिलहाल कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के नाम पर आवंटित है। कांग्रेस सांसद और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति द्वारा इसे किसी एक पार्टी से जोड़ने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब घटना की जांच होगी तो उसमें साफ होगा कि कौन दोषी है, लेकिन अभी किसी पर सीधे आरोप लगाना सही नहीं है।
इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सीट नंबर की जानकारी दी है और इसे किसी पार्टी विशेष से नहीं जोड़ा है। वहीं आरोपों से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सदन में मिले पैसे उनके नहीं है और वे सदन में सिर्फ 500 का नोट लेकर गए थे।