न्यूज 127.
एचआरडीए की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगायी गई। शिवालिक नगर और भूपतवाला में फिलहाल एक महीने तक नक्शे पास करने पर रोक लगा दी गई है। इन क्षेत्रों का एचआरडीए सर्वे करा रहा है, उसके बाद निर्णय लेकर नक्शे पास किये जाएंगे।
मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास करने पर भी प्रस्ताव हुआ। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि अब ग्रामीण इलाकों में जो पुरानी आबादी है वहां यदि कोई अपना पुराना भवन तोड़कर नया भवन बनाता है तो उसे अब नक्शा पास न कराना पड़े इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा ताकि उन्हें राहत मिल सके। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने बताया कि गांवों में जो एरिया प्राधिकरण क्षेत्र में है वहां ऐसे इलाके जहां तंग गलियां है वहां मानचित्र स्वीकृत कराने में आ रही असुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पीएम आवास योजना के लाभार्थी जो अपनी किस्त समय पर नहीं दे पा रहे थे उन्हें थोड़ी राहत दिये जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में हरिद्वार और रुड़की के मास्टर प्लान को भी रखा गया जिसे बोर्ड ने सहमति दे दी। अब इस मास्टर प्लान को टाउन प्लानर के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा ताकि यदि उस पर कोई आपत्ति आती है तो उसका निस्तारण कर समय से उसे लागू किया जा सके। इसके अलावा लैंड पुलिंग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई है।
शिवालिक नगर और भूपतवाला में एक महीने तक नक्शे नहीं होंगे पास


