रुड़की में S.D.M आवास के सामने बन रहे अवैध निर्माण को H.R.D.A ने किया सील




Listen to this article

न्यूज 127.
अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तहत बुधवार को रुड़की शाखा की टीम ने दो स्थानों पर बिना मानचित्र स्वीकृति के कराए जा रहे निर्माण कार्यों को मौके पर जाकर सील कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। इन निर्माणों को सील करने के बाद निर्माणकर्ता को चेतावनी दी गई है कि यदि उसने पुन: निर्माण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे निर्माण कार्यों को चिन्हित कर रही है। ऐसे निर्माण कार्यों को कराने वाले भूखंड स्वामियों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस का जवाब न देने पर निर्माण सील की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को प्राधिकरण की रुड़की शाखा ने राम कुमार चौधरी द्वारा रुड़की में उप जिलाधिकारी निवास के सामने बिना मानचित्र स्वीकृत कराये, किये जा रहे अनधिकृत व्यवसायिक निर्माण को सील किया। इसके अलावा रुड़की में देवाश्रम के पीछे लगभग 1600 वर्ग फीट में किये जा रहे अनाधिकृत निर्माण को भी सील किया गया। दोनों निर्माणों के सम्बन्ध में पूर्व में नोटिस जारी कर निर्माण कार्य बंद रखने के निर्देष दिये गए थे लेकिन निर्माणकर्ताओं ने नोटिस मिलने के बाद भी निर्माण जारी रखा।