मदन के काम नही गिना पाए विकास तिवारी, सुने वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार से चौथी बार विधायक बने और उत्तराखंड सरकार में सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे मदन कौशिक ने उत्तराखंड में तमाम कार्यो को परवान चढ़ाया होगा। हरिद्वार में अनगिनत विकास कार्य कराए होंगे। लेकिन मदन कौशिक के सबसे करीबी माने जाने वाले और पार्टी में मंडल महामंत्री का दायित्व संभाल रहे विकास तिवारी खुद केबिनेट मंत्री मदन कौशिक के कार्यो का ब्यौरा नही रख पाए। मीडिया ने जब विकास तिवारी से पूछा कि केबिनेट मंत्री के कौन-कौन से काम किए है तो आप भी सुनिए उन्होंने क्या कहा। इसको सुनने के बाद आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि हरिद्वार विधानसभा के घर-घर से परिचित मदन कौशिक की फजीहत खुद उनके ही करीबी करा रहे है।