पिता की डांट से क्षुब्ध बेटी गंगा में कूदी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। अपने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक बेटी गंगा में कूद गई। इसका पता चलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश में सर्च आपरेशन चलाया। फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चला है। श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि ग्राम कांगड़ी निवासी धर्मवीर की बेटी प्रतिभा उम्र करीब 14 वर्ष ने अपने पिताजी की डांट से नाराज होकर समय करीब 3 बजे कांगड़ी गंगा में कूद गई। उसे जल पुलिस की मदद से सर्च किया जा रहा है।