इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अध्यक्ष मेलाधिकारी दीपक रावत




नवीन चौहान
महाकुम्भ मेला-2021, हरिद्वार के सफल एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का गठन किया जायेगा। इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर विषय पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक ली। मेलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से सम्बन्धित विस्तृत कार्ययोजना तैंयार कर अनुमोदन हेतु शीघ्र प्रस्तुत किया जाए।


महाकुम्भ मेला के दौरान सुरक्षा प्रबन्ध, स्वच्छता एवं भीड़ प्रबन्धन की दृष्टि से इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बहुउपयोगी साबित होगा। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक संवेदनशील स्थल पर कैमरा स्थापित होंगे एवं कंट्रोल रूम से एकीकृत व्यवस्था के तहत निगरानी की जायेगी। आर्टिफिशियल इंटलीजेंस पर आधारित यह व्यवस्था प्रत्येक स्थल की निगरानी करेगी। देहरादून में निर्मित इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से, प्रस्तावित कुम्भ मेला हेतु बनाये जाने वाले इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का यथा सम्भव इंटीग्रेशन किया जायेगा।


इंसीडेन्ट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर कमेटी के अध्यक्ष मेलाधिकारी होंगे, अन्य सदस्य के रूप में पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून, वरिष्ठ सलाहकार तकनीकी देहरादून होंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह और ललित नारायण मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *