राष्ट्रप​ति के कार्यक्रम के दौरान कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने किया भ्रमण




नवीन चौहान
हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के जनपद हरिद्वार में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था/यातायात व्यवस्था तथा महामहिम के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। प्रस्तावित हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए पार्किंग स्थलों एवं आसपास के स्थानों की गहनता से काम्बिंग कराते हुए आसपास के निवासियों का पूर्ण सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान हेलीपैड के आसपास ड्यूटी पॉइंट चिन्हित करते हुए समय से ड्यूटिया लगाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बीएचईएल एवं अन्य संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए समय से पूर्व ही संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा बीएचईएल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके पश्चात यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए नगर क्षेत्र के मुख्य मुख्य तिराहों/चौराहा एवं हाईवे में यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए वाहनों के पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गया कि पार्किंग एवं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के आसपास रहने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, एडीएम आदि अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *