जंगली हाथी ने किसान को दी दर्दनाक मौत




Listen to this article

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में हाथी ने एक किसान को बहुत ही दर्दनाक मौत की ​नींद सुलाया दिया। घटना रविवार रात की है। जब किसान काम के बाद खेत पर सोने जा रहा था। किसान को हाथी ने ​इतनी बार पटका की किसान की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सुबह टीम ने वहां पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की सुविधाएं पर आक्रोष जताया।
घटना 9 फरवरी रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। खेत में काम के बाद वहां सोने गए किसान पर जंगली हाथी ने हमला बोल दिया। किसान को हाथी ने सूंड में उठाकर इतनी बुरी तरह से पटका कि उसका भेजा और आंखे तक बाहर आ गई। किसान गुलरभोज क्षेत्र में ही खेत के पास बाड़ा बनाकर रहते हैं। रात को जब खेत में हलचल हुई तो एक किसान टॉर्च लेकर वहां देखने चला गया। इतने में ही वहां हाथी को देख अन्य लोगों ने शोच मचा दिया। किसान का नाम नंदलाल उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि वन विभाग किसानों को खेत की सीमा पर फेंसिंग की सुविधा नहीं दे रही हैं। जिसके कारण गांव में ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र में बीते साल हाथी ने दो लोगों को मौत केे घाट उतारा था।