हरिद्वार में दुकानदारों ने लॉक डाउन तोड़ा दुकाने खोली और पुलिस ने पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में दुकानदारों ने लॉक डाउन का उल्लघंन करते हुए अपनी दुकाने खोल दी। कुछ कॉस्मेटिक व इलेक्ट्रानिक व कई अन्य प्रतिष्ठान खोले जाने की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने पुलिस बल के साथ ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने कई दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। वही दुकानदारों का कहना है कि उनको दुकान खोले जाने को लेकर भ्रमित करने वाली सूचना मिली है। जिसके बाद दुकान खोली गई। फिलहाल दुकान खोलने की अनुमति वाला पत्र किसी दुकानदार के पास नही मिला। ​आखिरकार ये भ्रम किसने फैलाया कि दुकान खोली जा रही है। पुलिस ये जानने का प्रयास कर रही है।