नवीन चौहान
कोतवाली गंगनहर रुड़की में तैनात पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में सफाई अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल व सभी उपनिरीक्षक व कर्मचारी गणों ने निस्वार्थ भाव के साथ कॉविड 19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए डेंगू मलेरिया आदि के लारवा को चिन्हित कर नष्ट करते हुए संपूर्ण थाना परिसर की साफ-सफाई की गई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को भावनात्मक अपील कर प्रत्येक रविवार को श्रमदान कर डेंगू का लारवा नष्ट करने की मुहिम शुरू की थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वयं सीएम आवास में सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया था। जिसके बाद से प्रदेश के सभी विभाग और पुलिस भी अपने—अपने प्रांगण को साफ रखने के अभियान को चलाते है। इसी क्रम में कोतवाली गंगनहर की पुलिस टीम ने कोतवाली प्रांगण में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
कोतवाल मनोज मैनवाल व उनकी पुलिस टीम ने कोतवाली गंगनहर प्रांगण में की सफाई



