अखण्ड ब्राह्मण सभा ने दिया समर्थन, शासनादेश को निरस्त करने की मांग




Listen to this article

ऋतु नौटियाल
अखंड ब्राह्मण सभा पिछली सरकार द्वारा मोक्षदायिनी माँ गंगा की निर्मल व् अविरल धारा को स्केप चैनल अर्थात नहर घोषित किये जाने के विरोध में हरकी पौड़ी पर चल रहे तीर्थ पुरोहितो के धरने का पूर्ण समर्थन करती है और पिछली सरकार द्वारा घोषित निर्णय का पुरजोर विरोध करती है꘡
अखंड ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष गौड़ एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी गगन नामदेव ने कहा कि माँ गंगा सदियों से समस्त हिन्दुओं की आस्था का केंद्र रहीं हैं। माँ गंगा के अस्तित्व के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ कतई बर्दाशत नहीं किया जायेगा꘡
अखंड ब्राह्मण सभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य झा एवं जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी ने कहा कि माँ गंगा की अविरल धारा के सम्मान को बचाने के लिए ब्राह्मण समाज किसी भी हद तक जाने तो तैयार है꘡
अखडं ब्राह्मण सभा महिला प्रकोष्ठ की महामत्री रंजना चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त ब्राह्मण समाज तीर्थ पुरोहित समाज के साथ है और उनके द्वारा जारी धरने का पूर्ण समर्थन करते हुए सरकार से ये मांग करती है कि हमारी आस्था का सम्मान करते हुए माँ गंगा को घोषित नहर वाले शासनादेश को निरस्त किया जाये।
समर्थन पत्र देने के लिए विशाल गोस्वामी, धीरज शर्मा, गगन नामदेव, आशुतोष, अनमोल वशिष्ठ, रवि तिवारी, विकास कौशिक, रोहित आदि शामिल हुए!