हरिद्वार पुलिस ने दबोचा मास्टर माइंड, क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने में माहिर




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नौ क्रेडिट कार्ड की मदद से करीब 14 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित ने रकम वापिस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पंकज पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी कैलाश गली भूपतवाला ने 28 जुलाई 2020 को क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक पंकज डिमरी को दी गई। पंकज डिमरी ने तमाम साक्ष्यों के आधार पर अमित शर्मा पुत्र इलमचंद्र निवासी रामपुरी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर लिया है।