पुलिस ने पकड़ा सीबीआई का फर्जी डीआईजी, पूछताछ हुई तो सच आया सामने




नवीन चौहान
सीबीआई का डीआईजी बताकर पुलिस पर रौब गालिब करने वाले एक शख्स को पुलिस ने शक होने पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूर्व में रेलवे में इंजीनियर था, वहां से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेने के बाद वह अब नगर निगम में ठेकेदारी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी थाना कोतवाली कटरा पुलिस से सीबीआई का फर्जी डीआईजी बनकर वाहन और अन्य सुविधा की मांग कर रहा था। आरोपी का नाम राजीव सिंह है। राजीव सिंह अलीगढ़ का रहने वाला है और पूर्व में सीनियर सेक्शन इंजीनियर नार्दन रेलवे, नई दिल्ली में नियुक्त था। शुक्रवार को कोतवाली कटरा पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के मुताबिक खुद को सीबीआई का डीआईजी बताने वाले 52 वर्षीय राजीव सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासी 8/291 शिवपुरी चौराहा के पास, शिवपुरी थाना बन्नो देवी जनपद अलीगढ़ को पुतली घर गेस्ट हाऊस से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अलीगढ़ से ब्रह्मपुत्र मेल से रेलवे स्टेशन मीरजापुर पहुंचकर खुद को सीबीआई डीआईजी बताकर सरकारी वाहन की मांग की थी। स्थानीय पुलिस ने उसे डीआईजी मानते हुए एक वाहन उपलब्ध करवाया। लेकिन उस व्यक्ति के हावभाव पर शक होने पर उसके बारे में जानकारी की गई। राजीव के सम्बन्ध में सीबीआई मुख्यालय से जानकारी की गयी तो राजीव सिंह द्वारा बतायें गए आर0आर0सिंह नाम के किसी व्यक्ति के डीआईजी पद पर तैनात होने की पुष्टि नही की गयी। जिस पर पुलिस ने राजीव सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *