कोविड सस्पेक्टिड मरीजों की टेंशन खत्म, हरिद्वार में होंगे कोविड टेस्ट




दिल्ली या देहरादून की रिपोर्ट का नहीं करना पडेगा इंतजार
हरिद्वार के मेला अस्पताल में तैयार है आरटीपीसीआर जांच की सुविधाएं

नवीन चौहान

हरिद्वार। कोविड से पीड़ित सस्पेक्टिड मरीजों की अब टेंशन खत्म होने जा रही है, क्योंकि हरिद्वार में अब आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मेला अस्पताल में कराए जाने की तैयारियां शुरू करा दी गई है। हालांकि शहर में एक मोबाइल पैथोलॉजी लैब वेन घर—घर जाकर सस्पेक्टिड मरीजों की जांच करने 21 अक्तूबर को शुरू हो जाएगी।
अभी तक हरिद्वार जनपद में केवल एंटीजन रैपिड जांच करने की सुविधा है। एंटीजन रिपोर्ट में मरीज के पॉजीटिव या नेगेटिव आने पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं होती है। लेकिन अब आईसीएमआर की गाइड लाइन के तहत आरटी—पीसीआर जांच की सुविधाएं शीघ्र शुरू होने जा रही है। कैम्प कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कोविड टेस्टिंग एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हमारी अपनी लैब नहीं होने के कारण हमें सैंपल देहरादून, दिल्ली या अन्य स्थानों पर भेजने पड़ते हैं, जिसकी वजह से रिपोर्ट आने में तीन या चार दिन का समय लग जाता है। अब भविष्य में जल्द ही हरिद्वार में भी आरटीपीसीआर लैब स्थापित हो जाएगी, जिससे टेस्टिंग में काफी सुविधा हो जाएगी तथा रिपोर्ट जल्दी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में एक मोबाइल पैथोलॉजी लैब आ गयी है, जो 21 अक्टूबर से कार्य करना शुरू कर देगी, जिससे टेस्टिंग में काफी सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त हम प्राइवेट लैब से भी करार करने जा रहे हैं, जो वर्तमान में चल रहे रेट से या उससे भी कम रेट पर टेस्ट करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार में चल रहे आठों अस्पताल सुविधाओं से युक्त हैं, जिनमें कहीं कोई कमी नहीं है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *