वादा नहीं काम करके दिखा रहे युवा पार्षद अनुज सिंह




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के गोल गुरुद्वारे के पार्षद अनुज सिंह के प्रयास से कॉलोनियों में पानी की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन से सभी गलियों में पानी की सप्लाई व्यवस्था शुरू करा दी है। पार्षद अनुज सिंह ने बताया कि वार्ड की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा कराया जा रहा है।
वार्ड में पानी की सप्लाई की समुचित व्यवस्था नहीं थी। पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अमृत योजना से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पार्षद ने बताया कि पाइप लाइन से गलियों में कनेक्शन देने का प्रावधान नहीं किया गया था। इससे समस्या जस की तस बनी रहती। बताया कि अमृत योजना और जलसंस्थान के कर्मचारियों को बुला कर वार्ड में जो टंकी और ट्यूबवेल बनवाया गया था उससे पानी की जो लाइन डाली जा रही थी, जहां जहां वार्ड में समस्या थी, वहां पर लाइन से 6 टी लगाने काम शुरू कराया गया है।
इन कॉलोनियों में होगा लाभ
राजनगर, रामनगर, गोलगुरुद्वारा, गुरुनानक कॉलोनी, आदर्शनगर, सेठी वाली गली, नाथनगर, जगदीशनगर, रेलवे कॉलोनी, हजारी बाग को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।