नवीन चौहान
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के गोल गुरुद्वारे के पार्षद अनुज सिंह के प्रयास से कॉलोनियों में पानी की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन से सभी गलियों में पानी की सप्लाई व्यवस्था शुरू करा दी है। पार्षद अनुज सिंह ने बताया कि वार्ड की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा कराया जा रहा है।
वार्ड में पानी की सप्लाई की समुचित व्यवस्था नहीं थी। पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए अमृत योजना से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पार्षद ने बताया कि पाइप लाइन से गलियों में कनेक्शन देने का प्रावधान नहीं किया गया था। इससे समस्या जस की तस बनी रहती। बताया कि अमृत योजना और जलसंस्थान के कर्मचारियों को बुला कर वार्ड में जो टंकी और ट्यूबवेल बनवाया गया था उससे पानी की जो लाइन डाली जा रही थी, जहां जहां वार्ड में समस्या थी, वहां पर लाइन से 6 टी लगाने काम शुरू कराया गया है।
इन कॉलोनियों में होगा लाभ
राजनगर, रामनगर, गोलगुरुद्वारा, गुरुनानक कॉलोनी, आदर्शनगर, सेठी वाली गली, नाथनगर, जगदीशनगर, रेलवे कॉलोनी, हजारी बाग को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
वादा नहीं काम करके दिखा रहे युवा पार्षद अनुज सिंह



