गगन नामदेव
हरिद्वार के कारोबारी पर छह लाख बीस हजार की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़ित मदन लाल ने तहरीर के माध्यम से बताया कि राजेंद्र गोयल पुत्र नयताराम निवासी प्रेम नगर आश्रम दिल्ली रोड ज्वालापुर ने उसको दो प्लाट जगजीतपुर में दिखाकर छह लाख बीस हजार की धनराशि ली थी। दोनों प्लाटों की बैनामा करा दिया। लेकिन जब प्रार्थी अपनी भूमि पर कब्जा लेने गया तो वहां पर उसको कब्जा नहीं मिला और न ही मौके पर प्रार्थी को प्लाट दिखाया गया। पीड़ित ने 6 अप्रैल—2019 को अपनी पत्नी के साथ देव विहार कॉलोनी ग्राम देवपुर तहसील ज्वालापुर पर गया तो आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर प्लाट नंबर 32, खसरा नंबर 202 में स्थित नहीं है। जब उसे ठगी का पता चला तो उसने अपनी रकम वापस करने की मांग की, लेकिन राजेंद्र गोयल ने रकम को वापिस नहीं किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
हरिद्वार के कारोबारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज



