डीजीपी अशोक कुमार की नजर, हरिद्वार में भारत बंद का असर




नवीन चौहान
हरिद्वार में भारत बंद के असर को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस व्यवस्था को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित है। पुलिस का खूफिया विभाग पूरी तरह से चौंकन्ना है। बताते कि आठ दिसंबर को किसानों ने समस्त भारत बंद का आहृवान किया है।
पुलिस सूत्रोंं के मुताबिक हरिद्वार जनपद में करीब 40 प्रतिशत बंद रहने की उम्मीद जताई जा रही है। हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में बंद का पूरा असर दिखाई देने के आसार है। जबकि शहरी क्षेत्रों में बंद बेअसर रहेगा। कांग्रेस,सीपीएम, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी ने किसानो के भारत बंद के आहृवान को अपना समर्थन दिया है। जिसके चलते हरिद्वार पुलिस व खूफिया पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
डीजीपी अशोक कुमार भारत बंद पर सुरक्षा के दृष्टिगत नजर बनाए हुए है। उन्होंने जनपद पुलिस को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया हुआ है। इसके साथ ही दोपहर 12 बजे वीडियो क्रांफ्सिंग के जरिए दिशा निर्देश जारी करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *