जगजीतपुर में अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
जगजीतपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को वाटिका फार्म के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 160 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी के ​खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
जगजीतपुर पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर अजय कृष्ण और सिपाही जयपाल सिंह चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें वाटिका फार्म के पास से एक संदिग्ध दिखायी दिया। रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास अवैध रूप से चरस बरामद हुई। चरस का वजन करीब 160 ग्राम है। चरस बरामद होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।