नवीन चौहान
कुंभ मेले की व्यवस्थाओं में जुटे अपर जिलाधिकारी हरवीर सिंह के प्रकरण में अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने कुंभ मेला प्रभारी बैरागी कैंप पुलिस को तहरीर दी है। अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 1 अप्रैल 2021 को निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास ने अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह को बैरागी कैंप अखाड़े में धोखे व षडयंत के तहत फोन करके बुलाया। जिस पर हरवीर सिंह अखाड़े में पहुंच गए। वहां पर बिजली ना होने का बहाना बनाते हुए महंत राजेंद्र दास के सामने अपने ही निर्मोही अखाड़े की कहने वाले कुछ संतो ने हरवीर सिंह को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। हरवीर सिंह पर कड़े चीमटे से मारपीट की गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी की भी पिटाई कर दी गई। उसने जान बचाने की कोशिश की तो उसको भी मारा। जिससे सुरक्षाकर्मी पनीराम बेहोश हो गया। इस पूरे घटनाक्रम में हरवीर सिंह की आंख में शरीर में काफी जगह चोट आई है। सुरक्षाकर्मी को भी चोटें आई हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। हालांकि कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल इस प्रकरण का पटाक्षेप होने की बात कह चुके है। अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह ने महंत राजेंद्र दास के माफी मांगने के बाद कानूनी कार्रवाई ना करने की बात कही है। ऐसे में अब अधिवक्ता अरूण भदौरिया की तहरीर पर पुलिस क्या कार्रवाई करेंगी। यह देखने वाली बात होगी।
अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के प्रकरण में पुलिस को तहरीर

