नवीन चौहान.
हरिद्वार। श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा, निर्वाण कनखल की भव्य व दिव्य पेशवाई का सोमवार को मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने देशरक्षक तिराहे पर स्वागत किया। उन्होंने साधु-संतों को फूल माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा, निर्वाण की पेशवाई दिन में बिशनपुर कुंडी से शुरू हुई। पेशवाई शीतला गार्डन, आईटीआई, बूढ़ी माता मंदिर, सतीकुंड से होते हुए देशरक्षक तिराहे पर पहुंची। जहां मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल आदि ने श्रीमहंत बाबा जीवनदास जी, श्रीमहंत भगतराम जी, श्रीमहंत मंगलदास जी, श्रीमहंत आकाश मुनि जी, श्रीमहंत सुरजीत मुनि जी, श्रीमहंत धुनीदास जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पेशवाई में शामिल साधु संतों पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
- देश राज्यों से 10 बड़ी खबरें, जानिए कहां क्या हुआ
- अदाणी समूह केदारनाथ में बनायेगा देश का पहला 3S ट्राइ-केबल रोपवे
- सांसद त्रिवेंद्र रावत बोले दीपावली पर्व: स्वदेशी उत्पादों से घर सजाकर आत्मनिर्भर भारत का संकल्प
- उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में एबीवीपी की नई इकाई में दिखा देशभक्ति और उत्साह
- गुजरात में बड़ा फेरबदल, सीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा