नवीन चौहान
हरिद्वार के समस्त व्यापारियों ने आईजी संजय गुंज्याल की बैठक का बहिष्कार कर दिया. कुम्भ पर्व में मेला प्रशासन की ओर से की गई तमाम व्यवस्थाओं से हरिद्वार के व्यापारी बेहद नाराज दिख रहे हैं.
व्यापारियों को मनाने के लिए मेला आईजी संजय गुंज्याल ने एक बैठक बुलाई. जिसमें व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया. लेकिन आक्रोशित व्यापारियों ने बैठक में जाने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद से एक होटल में हरिद्वार के व्यापारियों की बैठक आयोजित की जा रही है. व्यापारियों का एक वर्ग आईजी संजय गुंज्याल की बैठक में जाकर अपना पक्ष रखने का मन बना रहा है. जबकि दूसरे पक्ष ने जाने से साफ इनकार कर दिया है. कुंभ पर्व में व्यापारियों की इस अनदेखी से एक अलग परंपरा की शुरुआत हुई है. मेला प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं से हरिद्वार का कारोबार पूरी तरह चौपट हो गया. सभी होटल खाली रह गए. व्यापारियों को तमाम परेशानियों से दो-चार होना पड़ा.

- शादी-मुंडन में शराब परोसने पर 51 हजार जुर्माना, सामाजिक बहिष्कार का भी निर्णय
- एसपी कमलेश उपाध्याय ने सुरक्षित समाज ही समृद्ध राज्य की पहचान का दिया संदेश
- जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और व्यक्तित्व को बताया प्रेरणादायी
- जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अनूठी पहल: 24 घंटे में 20 मिनट पढ़ने की आदत
- आईएएस की कर रही तैयारी, कानपुर से आईआईटी पास और गंगा में कूदकर दी जान





