नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देश में एक दुखद समाचार सामने आया है। महाराष्ट्र में पालघर के वसई में एक कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आयी है। इस हादसे में 12 मरीजों की मौत होने की सूचना मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
अस्पताल में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पालघर के अस्पताल में हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों ने अपनी जिंदगी गंवा दी। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। साथ ही, घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।  
- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
- रन फॉर यूनिटी में उत्साह के साथ दौड़े पुलिस के जवान
- रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया सीएमओ कार्यालय का बाबू
- रन फॉर यूनिटी में मिलकर दौड़े बच्चे, बूढ़े और जवान
- एक्शन मोड में डीएम अंशुल सिंह- लापरवाह अधिकारी सावधान, जनता की शिकायतों का होगा समाधान




 
		
			

