हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण से ग्रामीण क्षेत्रों को बाहर करने की मांग, शहरी विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के कार्य क्षेत्र से आसपास के गांवों को बाहर करने की मांग को लेकर शहरी विकास मंत्री वंशीधर भगत से भेंट की गई। इस दौरान जनपद हरिद्वार के भारतीय जनता पार्टी के 6 विधायकों के हस्ताक्षर युक्त पत्र शहरी विकास मंत्री को सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल ने शहरी विकास मंत्री को बताया कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के गठन से ही ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, मजदूर, किसानों को आवास बनाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह भी कहा कि कहीं ना कहीं उनका शोषण एचआरडीए के अधिकारी, कर्मचारी कर रहे हैं। विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी लाभ उनकों नहीं मिल पा रहा है। शहरी विकास मंत्री से ग्रामीण क्षेत्रों को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से शीघ्र बार किए जाने की मांग कि ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अपने आवास बनाने में आ रही दिक्कतों को दूर किया जा सके। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने इस मामले में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।