नवीन चौहान
मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार नई दिल्ली के दौरे पर हैं। वे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उनके साथ अधिकारियों का एक दल भी साथ गया है, जिसमें मुख्य सचिव एसएस संधू भी शामिल हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर सिंह धामी की दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री से भेंट होगी।
दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा उनका कुछ अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मिलने का कार्यक्रम है। मुख्य सचिव डॉ.सुखबीर सिंह संधू के अलावा कुछ अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा, राज्य में कोविड महामारी की रोकथाम, तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी देंगे।
- हरिद्वार में यूनिटी मॉल निर्माण की दूसरी किस्त 68 करोड़ जारी, विकास योजनाओं को हरी झंडी
- हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर की डीपीआर तैयार, काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर भव्य
- देशभक्ति की गूंज से सराबोर पौड़ी की धरती: ऐतिहासिक भव्य पथ यात्रा
- लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
- रन फॉर यूनिटी में उत्साह के साथ दौड़े पुलिस के जवान



 
		
			

