युवती की तस्वीरों को अश्लील बनाकर ब्लैकमेल करने वाले की हुई धुनाई, पुलिस को सौंपा




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। युवती की अश्लील तस्वीर बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों से छुड़ाकर उसे अपने साथ कोतवाली ले गई।
यह घटना देवपुरा चौक की है। युवक पर आरोप है कि वो एक युवती को ब्लैकमेल करता था। युवती का वह कई दिनों से पीछा भी कर रहा था। आरोप है कि यह युवक लड़की की फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को नगर कोतवाली ले आई है। दोनों पक्षों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पूछताछ के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।