हरिद्वार में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 134 नए कोरोना मरीज January 6, 2022January 6, 2022 naveen chauhan Listen to this article नवीन चौहान.हरिद्वार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 134 नए मामले सामने आए हैं। एक साथ इतनी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। इन मरीजों के बाद अब जनपद में एक्टिव केस 154 हो गए हैं।