नवीन चौहान.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह हरिद्वार पहुंचे। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
अमित शाह ने हरकी पैडी पहुंच कर मां गंगा की पूजा की। हरकी पैडी पर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ आया। बताया जा रहा है कि इसका सीधा फायदा मदन कौशिक को होने वाला है। भाजपा का दावा है कि इस समय मदन कौशिक के पक्ष में माहौल बन चुका है। जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भी उन्हें भारी बहुमत से जीताकर भेजेंगे।
अमित शाह को देखने उमड़ा जनसैलाब, मदन के पक्ष में बना माहौल




