अवैध खनन में दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज, माफियाओं में हड़कंप




Listen to this article

योगेश शर्मा.
बहादराबाद पुलिस ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो ट्रैक्टर ट्राली सीज किये हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक ज्वालापुर के निर्देशन में दिनांक 4/7/2022 की रात्रि को रतमाऊ नदी हलवाहेड़ी में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में वाहन संख्या UK17M5140 के चालक सयाद पुत्र जावेद निवासी हलवाहेड़ी थाना बाहदराबाद हरिद्वार का वाहन सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया।

अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। इससे पूर्व भी दिनांक 1/7/2022 को राजस्व विभाग एवं बाहदराबाद पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ट्रैक्टर नं0 uk17e 8304 के चालक मेहताब पुत्र जाबिर निवासी भौरी थाना बाहदराबाद हरिद्वार का वाहन अवैध खनन मे सीज किया गया है। अवैध खनन के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

पुलिस टीम
(1)उप.निरी. गजेंद्र सिंह रावत प्रभारी चौकी शान्तरशाह
(2) का. विपिन सकलानी
(3) का. दिनश चौहान
(4) का. अंकित कुमार