हॉस्टल में बीएससी नर्सिंग की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव




Listen to this article

अनुज सिंह.
निजी विश्वविद्यालय में बीएसएसी नर्सिंग की छात्रा का हॉस्टल के कमरे में संदिग्ण परिस्थितियों में शव फंदे से लटका मिला। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड का ही मामला मानकर चल रही है।

पुलिस के मुताबिक मृतका का नाम तनुजा था, वह सुभारती विश्वविद्यालय में बीएसएसी नर्सिंग की छात्रा थी। बुधवार रात को उसके साथ रहने वाली छात्रा मेस में खाना खाने चली गई, जब वह खाना खाकर वापस आयी तो उन्होंने तनुजा को फंदे से लटका देखा।

थाना प्रभारी कंकरखेड़ा संजय वर्मा के मुताबिक कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके साथ की छात्राओं से भी बातचीत की गई है लेकिन अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। परिजनों की ओर से भी कोई तहरीर नहीं आयी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।