प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की माता हीराबेन की अस्थियां गंगा में विसर्जित




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की माता हीराबेन की अस्थियां आज शनिवार को हरिद्वार में मां गंगा में विसर्जित की गई।

— सूत्रों के अनुसार वीआईपी घाट पर पीएम नरेंद मोदी के भाई पंकज मोदी परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अस्थियां लेकर आए।

— बताया जा रहा है कि बिना प्रोटोकॉल के अस्थियां लाई गई। स्थानीय पुलिस-प्रसाशन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

— पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन 30 दिसंबर को तड़के अहमदाबाद के अस्पताल में हो गया था।