असद का शव नाना और मामा लेंगे अपनी सुपुर्दगी में, गुलाम के परिजनों ने किया इंकार




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए असद का शव उसके दादा की कब्र के पास दफनाया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस से असद का शव उसके नाना और मामा अपनी सुपुर्दगी में लेंगे। यह जानकारी सामने आयी है। वहीं दूसरी ओर एनकाउंटर की सूचना के बाद पुश्तैनी आवास पर लोगों की भीड़ जुट गई।

अतीक के करीबी रिश्तेदारों ने बताया कि असद के शव को झांसी से लाने के बाद पुश्तैनी घर पर रखा जाएगा। इसके बाद 120 फीट रोड स्थित कसारी मसारी काब्रिस्तान में दादा की क्रब के पास उसे दफनाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में घर के लोगों के वांछित होने के कारण नाना और मौसा ही कब्रिस्तान में उसके शव को सुपुर्दे खाक की रस्म को पूरा कराएंगे।

वहीं दूसरी ओर एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार उसे समझाया कि बुरे रास्ते पर मत जा, सुधर जा लेकिन वह नहीं माना।

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम में असद को दो लगने की बात सामने आयी है, एक गोली पीछे से आगे की ओर जबकि एक गोली सामने से लगी है। जबकि गुलाम के शरीर में एक ही गोली लगने की बात कही जा रही है।