अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर शोक परेड, एसएसपी ने ​अर्पित की श्रद्धांजलि




मेरठ।
अग्निशमन सेवा सप्ताह के आयोजन में प्रथम दिन 14.04.2023 को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस पर फायर स्टेशन पुलिस लाईन मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में शोक परेड का आयोजन किया गया। जिसमें उपनिदेशक फायर सर्विस मेरठ/सहारनपुर परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक नगर पीयूष कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सन्तोष कुमार राय एवं फायर सर्विस/पुलिस लाईन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्पचक्र चढाकर दिवंगत फायर सर्विस कर्मियों को श्रृद्धासुमन श्रद्धांजली अर्पित की गयी तथा पिन फ्लैग लगाये गये।

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सिंह सजवाण द्वारा फायर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखकर रवाना किया जो कि फायर स्टेशन पुलिस लाईन मेरठ से प्रारम्भ होकर साकेत चौपला, जीरो माईल्स, बेगमपुल, ईब्ज चौपला, हापुड अड्डा, एल0ब्लाक चौकी, पी0वी0एस0 मॉल, तेजगढी चौपला, सोहराबगेट बस अड्डा, गॉधी आश्रम एवं सीताराम पुलिया से होते हुए पुलिस लाईन गेट नं0 04 से वापस फायर स्टेशन तक निकाला गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा बताया कि दिनांक 14.04.1944 को मुम्बई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई, जिसमे काफी मात्रा में विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस घटित भीषण अग्निकाण्ड पर काबू पाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजली अर्पित करने के लिये प्रति वर्ष 14 अप्रैल को ‘‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’’ एवं उसी दिन से एक सप्ताह तक ‘‘अग्निसुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निसुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस वर्ष भी मनाये जाने वाले ‘‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’’ में प्रचार-प्रसार की Theme निम्नवत है-
Awareness in Fire Safety for Growth of National Insfrastucture (AGNI)
‘‘राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिए अग्नि सुरक्षा में जागरूकता’’

अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान अग्नि के दुष्परिणामो की ओर आकर्षित करना एवं उन्हे अग्नि से बचाव,अग्नि को रोकने तथा अग्नि की रोकथाम के उपायो के सम्बन्ध में अवगत कराना व जन जागृति पैदा कराना है। उपरोक्त क्रम में जनपद के अन्य फायर स्टेशन मवाना, घण्टाघर, एवं परतापुर में भी आज शोक परेड का आयोजन किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *