उधम सिंह नगर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया सनसनीखेज खुलासा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला की हत्या पारिवारिक रंजिश व जमीन जायदाद को लेकर की गई थी लेकिन दूसरे व्यक्ति की हत्या केवल इसलिए की गई क्योंकि वह मृतका की हत्या और योजना में शामिल नहीं हुआ था।

अभियुक्तों ने मृतकों की पहचान छुपाने के लिए शवों के टुकड़े-टुकड़े कर नदी में बहा दिये थे। पुलिस उन तक न पहुंचे इसके लिए अभियुक्तों द्वारा सबूत मिटाने की हर संभव कोशिश की गई।

केलाखेड़ा पुलिस के अथक प्रयास के बाद हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का भी दावा किया है। घटना का अनावरण करने वाली टीम को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।