केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने 322 लाभार्थी दिव्यांगजनों को बांटे उपकरण




मेरठ।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय’ भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण विजय फार्म हाउस दौराला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने करते हुए पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किये।

मेरठ में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कुल 322 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था। इन चिन्हित पूर्व लाभार्थियों को लगभग 82.59 लाख के 631 से अधिक सहायक उपकरणों को निःशुल्क वितरण किया गया है।

मेरठ में आयोजित कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार बालियान, माननीय राज्य मंत्री, मत्स्पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार, कार्यक्रम में मेरठ भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष मेरठ शिव कुमार राणा, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, उपजिलाधिकारी सरधना जागृति अवस्थी, जिला मंत्री उदय प्रताप, नगर पंचायत दौराला चेयरमैन देवेंद्र चौधरी के पुत्र मोहित अहलावत,जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनिंदर विहान भराला, जिला पंचायत सदस्य सुनील अखेपुर,भूमि विकास बैंक चेयरमैन हरेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष अनुज भाटी, अनिल सैनी,रवि बटजेवरा एवं पूर्व प्रमुख राहुल देव जी रहे।

समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा एवं जिला प्रशासन मेरठ के सहयोग से किया गया है। शिवर में गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त मृणाल कुमार उपप्रबंधक एलिम्को, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

शिवर में आये दिव्यांगजनों को मेरठ में विभिन्न स्थानों में माह जून 2022 में आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये गये हैं। सहायक उपकरणों का वितरण मेरठ के सरधना, दौराला, दौराला नगर पंचायत, लावड़, फलावदा व मवाना ब्लॉकों पर किया गया।

विभिन्न तिथियों में प्रखंडवार दिये जाने वाले कुल सहायक उपकरणों में
मोटोराइज्ड ट्राईसाइकिल 134
​ट्राईसाइकिल 129
बैसाखी 234
व्हील चेयर 28
छड़ी 18
​कान की मशीन 06
​स्मार्ट केन 06
​एम. एस. आई. डी. कीट 07
​कृत्रिम अंग और कैलिपर्स 58



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *