नवीन चौहान, हरिद्वार। बेखौफ बदमाशों ने एक बाइक सवार को रोककर आठ हजार की नकदी लूट ली। बदमाशों ने पीड़ित की जेब से पहले तो 1800 सौ रुपये निकाल लिये। जिसके बाद बदमाशों ने पीड़ित से उसका एटीएम कार्ड ले लिया। एटीएम मशीन पर जाकर बाकी की रकम निकालकर तीनों बदमाश फरार हो गये। पीड़ित की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना ज्वालापुर क्षेत्र की है।
सुभाषनगर निवासी नीरज कुमार मंगलवार की शाम को जुर्स कंट्री के पास किसी काम से आया था। इसी दौरान रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने नीरज को रोक लिया। तीनों बदमाशों ने नीरज को धमकाकर उसकी जेब से नकदी निकाल ली। जब बदमाशों को लूट की रकम कम लगी तो वह उसका एटीएम कार्ड लेकर मशीन पर चले गये। वहां से एटीएम से रकम निकालकर फरार हो गये। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिये एटीएम मशीन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी अमरजीतने बताया कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।