डीएवी हरिद्वार में दो दिवसीय अध्यापक कार्यशाला का आयोजन




हरिद्वार. डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 23 एवं 24 जून 2017 किया जा रहा है। इस कार्यशाला में उत्तराखण्ड के डीएवी विद्यालयों के 85 शिक्षक सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी एवं नर्सरी कक्षाओं के विषयों के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं।

डीएवी विद्यालयों के उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय निदेशक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पी सी पुरोहित ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। उन्होनें आगन्तुक शिक्षकों का स्वागत किया। उन्होनें बताया कि शिक्षकों को नई पद्धति से अवगत कराते रहना आवश्यक है ताकि विद्यालय में पढ़ने वालों छात्रों के उसके अनुसार शिक्षा दी जा सके। डीएवी विद्यालयों में प्रतिवर्ष अलग-अलग विषयों के अनुसार विभिन्न कार्यशालाओं को आयोजन किया जाता है। डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली द्वारा अपने सैन्टर पर तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर इस कार्यशाला में अन्य डीएवी विद्यालयो के शिक्षकों को प्रशिक्षित करते हैं। इस कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर श्रीमति पूनम गक्खड़, श्रीमति ऋतु शर्मा, श्रीमति अंशु साहनी, श्रीमति रेणु शर्मा, श्रीमति अनुपमा कपूर, श्रीमति सोनिया त्यागी, श्रीमति अर्चना शिवपुरी, श्रीमति प्रिया भिण्डर, श्रीमति कल्पना राजपूत, श्रीमति मीनाक्षी पँवार एवं श्रीमति श्रद्धा महाजन शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम समन्वयक श्रीमति कुसुम बाला त्यागी एवं सुश्री हेमलता पाण्डेय ने बताया कि कार्यशाला में उत्तराखण्ड के डीएवी देहरादून, कोटद्वार, हल्द्वानी, काशीपुर, बाजपुर, रूद्रपुर तथा हरिद्वार के 8 विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी आगन्तुक शिक्षकों के रहने एवं खाने की व्यवस्था डीएवी विद्यालय हरिद्वार में की गई है।

क्षेत्रीय निदेशक श्री पीसी पुरोहित कि निर्देशन में गणित, विज्ञान एवं कम्प्यूटर सांइस के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीएवी कोटद्वार में भी हो रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *