नवीन चौहान.
राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में बृहस्पतिवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंच गई।
कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद स्टूडेंटस जान बचाने के रस्सी के सहारे नीचे उतरते हुए देखे गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखायी दे रहा है कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक उतर रहे हैं।
इस घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की बात भी सामने आयी है, हालांकि अभी तक इस मामले में अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
- श्री ओम विश्वविद्यालय में खेल प्रतिभाओं का उत्सव, क्रीड़ा सप्ताह का भव्य शुभारंभ
- हरिद्वार में खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
- पोक्सो एक्ट में फरार चल रह 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
- रंग ला रही डीएम मयूर दीक्षित की मुहिम, धर्मनगरी में स्वच्छता अभियान के 30 दिन हुए पूरे
- सीडीओ ललित नाराण मिश्र हुए सख्त, बैठक में गैर हाजिर रहने वाले बैंक अधिकारियों को नोटिस



