नवीन चौहान.
सीकर के राधा किशनपुरा इलाके में देर रात एक मकान की खिड़की तोड़ते हुए डकैती के प्रयास का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सके। इससे पहले कि वह वारदात करते घर में जाग हो गई और बदमाश फरार हो गए।
जानकारी अनुसार देर रात राधा किशनपुरा स्थित घनश्याम सैनी के मकान में अज्ञात बदमाश घर का मेन गेट बंद कर खिड़की तोड़ते हुए लूट की वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही परिवार में जाग होने पर बदमाश वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों का पीछा किया लेकिन मौका देखकर बदमाश फरार हो गए। डीएसपी शहर वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली तो उद्योग नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई तथा बदमाशों का पीछा किया तो इलाके से उठाई गई दो मोटरसाइकिल बदमाश छोड़कर फरार हो गए शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरों पर एक नजर, योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौरे पर
- HRDA हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में नई उपाध्यक्ष सोनिका ने संभाला कार्यभार
- सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने केंद्रीय कानून मंत्री से की भेंट, पर्वतीय महिला उत्पादों से किया ‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रतिनिधित्व
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वाला डेंजर जोन का ग्राउंड जीरो से किया निरीक्षण
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बोले उत्तराखंड के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य ही मेरा लक्ष्य