पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने दिया आशीर्वाद और कही ये बात





दीपक चौहान
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने ​कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कुंभ महापर्व के आयोजन करने का निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया और आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की। जिसके चलते सुरक्षित और भव्य कुंभ पर्व सकुशल संपन्न हो पाया। कुंभ क्षेत्र में भी तमाम स्थायी कार्यो को प्राथमिकता दी। जिसका लाभ आज हरिद्वार आने वाले सभी आस्थावान भक्तों को मिल रहा है।
हरिद्वार दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां महंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने ​उनका दिल खोलकर स्वागत किया। माता की चुनरी और स्मृति चिंह भेंट किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महंत रविंद्र पुरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की सराहना की।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महंत रविंद्र पुरी जी महाराज का आशीर्वाद उनको हमेशा से ही मिलता रहा है। कुंभ पर्व के आयोजन के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी। काफी अरसे बाद आज ​एक फिर उनके आशीर्वाद लेने का अवसर मिला है। वह बहुत ही दयालु है। सनातन धर्म के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह, भाजपा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज चौहान, मोहित कौशिक, नवनीत परमार, अभय सिंह रावत व तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *