नवीन चौहान.
बीकानेर के खाजूवाला में दलित छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर से खाकी को शर्मसार करने की घटना सामने आई है।
यहां एक हेड कांस्टेबल पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने पहले उसे जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ रेप किया।
पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने उसे थाने में बंद करने की भी धमकी दी थी।