नवीन चौहान.
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आयी है। यहां पांच माह पहले हुई शादी से नाखुश दंपती ने शुक्रवार की अलसुबह थाना क्षेत्र के गांव गादला बिचौलिए के घर पहुंच कर हवाई फायरिंग कर दी।
गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद उन्हांेने खुद को घिरा देखकर अपने आपको गोली मार ली। मुखियाली निवासी नसीम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी तमन्ना की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। इस घटना में घायल साबिर का अस्पताल मंे इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मुखियाली निवासी नसीम और उसकी पत्नी तमन्ना सुबह लगभग पांच बजे अपने रिश्तेदार सद्दाम के घर गादला पहुंचे। सद्दाम नमाज पढ़ने गया हुआ था। नसीम ने सद्दाम के घर में जाते ही हवाई फायर की। पड़ोसी साबिर ने उन्हें ललकारा तो तमन्ना ने साबिर पर गोली चला दी।
गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को घेरने लगे। खुद को घिरता देख दोनों पति-पत्नी हाथों में पिस्टल लेकर भागने लगे, इस दौरान जब नसीम को लगा वो भाग नहीं सकते तो नसीम ने पहले तमन्ना को गोली मारी और इसके बाद खुद को गोली मार दी। नसीम की मौके पर और तमन्ना की भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौत हो गई। साबिर का भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि लगभग पांच माह पूर्व सद्दाम द्वारा मृतक नसीम की शादी कराई गई थी। प्रथम दृष्टया पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। सूचना के बाद सीओ भोपा व थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी व एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे।
- गुजरात में बड़ा फेरबदल, सीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की पहल पर 132 ग्राहकों को लौटाए गए 1.73 करोड़ रुपये
- सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 24 किसानों को दिया 24 लाख का ब्याजमुक्त ऋण
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा–मेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का 20.89 करोड़ रुपये से शिलान्यास
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर में की विधिवत पूजा-अर्चना