विवेचना कर वापस लौट रहे दरोगा की बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के फिरोजाबाद में एक दरोगा की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में दरोगा को मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान दरोगा दिनेश मिश्रा की मौत हो गई।

घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में SSP आशीष तिवारी पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। बाद में एससपी ने दरोगा की मौत होने की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि दरोगा दिनेश मिश्रा थाना अराव में तैनात थे। घटना की सूचना पर आईजी आगरा जोन दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी की।

फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (55) की बृहस्पतिवार शाम करीब 8:15 बजे चंदपुरा-पीथेपुर गांव के मध्य बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह धीरज शर्मा नामक युवक के साथ बाइक से अरांव-मैनपुरी मार्ग स्थित गांव चंदपुरा में दहेज उत्पीड़न के मामले की विवेचना कर लौट रहे थे।